महाराष्ट्र: एचके पाटिल ने थोराट से मुलाकात की, कहा- सभी मुद्दे सौहार्दपूर्ण ढंग से हल किये जाएंगे

महाराष्ट्र: एचके पाटिल ने थोराट से मुलाकात की, कहा- सभी मुद्दे सौहार्दपूर्ण ढंग से हल किये जाएंगे

महाराष्ट्र: एचके पाटिल ने थोराट से मुलाकात की, कहा- सभी मुद्दे सौहार्दपूर्ण ढंग से हल किये जाएंगे
Modified Date: February 12, 2023 / 09:44 pm IST
Published Date: February 12, 2023 9:44 pm IST

मुंबई, 12 फरवरी (भाषा) कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी एच. के. पाटिल ने रविवार को कहा कि विधायक दल के नेता के रूप में बालासाहेब थोराट का इस्तीफा स्वीकार करने का कोई सवाल ही नहीं है और सभी गलतफहमियों को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा लिया जाएगा।

महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले की कार्यशैली की आलोचना करने के बाद थोराट ने पिछले हफ्ते कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया था।

थोराट से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में पाटिल ने कहा कि थोराट 24 फरवरी को छत्तीसगढ़ के रायपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अधिवेशन में शामिल होंगे और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और एआईसीसी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे।

 ⁠

पाटिल ने कहा कि उन्होंने थोराट की ‘आहत भावनाओं’ और पार्टी की प्रदेश इकाई में हाल के घटनाक्रमों से खरगे और वेणुगोपाल को अवगत कराया था।

पाटिल ने कहा, ‘‘मैंने उन्हें इस घटनाक्रम से और आहत भावनाओं के बारे में अवगत करा दिया है। कांग्रेस एक परिवार है और इस तरह के मुद्दे सामने आते रहते हैं। हम उन्हें आपस में सुलझा लेंगे।’’

पाटिल ने कहा, ‘‘सीएलपी नेता के रूप में थोराट के इस्तीफे को स्वीकार करने का कोई सवाल ही नहीं है। मैंने उनसे पूर्ण सत्र में भाग लेने का अनुरोध किया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।’’

नासिक डिवीजन स्नातक सीट के लिए कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार सुधीर तांबे ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था और अपने बेटे सत्यजीत तांबे को निर्दलीय के रूप में मैदान में उतारा था, जिन्होंने जीत हासिल की थी।

अपनी जीत के बाद, सत्यजीत तांबे ने पटोले पर उनके परिवार को बदनाम करने और एमएलसी चुनाव लड़ने के अवसर से वंचित करने की साजिश रचने का आरोप लगाया था।

कंधे की चोट से उबर रहे थोराट ने पाटिल के साथ अपनी मुलाकात का ब्योरा देने से इनकार करते हुए कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है।

थोराट ने कहा, ‘‘मीडिया को बातों को हद से ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है। मैं रायपुर (पूर्ण सत्र के लिए) जाऊंगा। पाटिल के साथ बैठक में मेरे द्वारा उठाए गए सभी मुद्दे पार्टी को मजबूत करने के बारे में थे।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह सीएलपी नेता के रूप में बने रहेंगे, थोराट ने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है।

भाषा सुरेश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में