Maharashtra New Minister Viral List: महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों का लिस्ट वायरल.. CM के नाम से पहले सामने आया मिनिस्टरों का नाम, देखें कौन-कौन है शामिल
Maharashtra New Minister Viral List इस लिस्ट में बताया गया हैं कि सरकार बनने पर भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के कोटे से किन विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है।
Maharashtra New Minister | Image Credit- Hindustan Times
मुम्बई: महाराष्ट्र में विधानसभा के नतीजों को करीब दस दिन बीत चुका है लेकिन अब तक राज्य के नए मुख्यमंत्री का नाम फाइनल नहीं किया जा सका है। (Maharashtra New Cabinet Minister Name Final List) भाजपा के देवेंद्र फडणवीस और पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे दोनों ही सीएम पद के प्रबल दावेदार है। दोनों ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपने दल से सीएम बनाये जाने की मांग कर रहे है।
Maharashtra New Chief Minister Name
भाजपा का दावा है कि वह राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है लिहाजा इस बार सीएम का पद उन्हें दिया जाना चाहिए, जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) का कहना है कि इस बार महाराष्ट्र में महायुति को यह बड़ी कामयाबी एकनाथ शिंदे के बतौर मुख्य्मंत्री लिए गए बड़े फैसले और कामकाज के आधार पर मिला है इसलिए एकनाथ शिंदे को इस बार भी सीएम पद पर कंटीन्यू किया जाना चाहिए।
कुछ दिन पहले भाजपा आलाकमान यानी प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के साथ दोनों ही नेताओं की बैठक हुई थी। सीएम के नाम पर चर्चा तीसरे दल, एनसीपी के नेता अजीत पवार से भी की जा चुकी है। (Maharashtra New Cabinet Minister Name Final List) लेकिन 10 दिनों बाद भी किसी तरह की आम सहमति नहीं बन पाई है। बावजूद इन सबके बीच उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार को इस रहस्य से पर्दा उठ सकता है कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।
बहरहाल सीएम के नाम के पहले महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्रियों का एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस लिस्ट में बताया गया हैं कि सरकार बनने पर भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के कोटे से किन विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। वायरल लिस्ट की मानें तो कोंकण से बीजेपी के नितेश राणे, रविंद्र चव्हाण, गणेश नाईक मंत्री बनाये जा सकते है। वहीं, मुंबई से बीजेपी के मंगलप्रभात लोढा, आशिष शेलार, राहुल नार्वेकर, अतुल भातखलकर के नाम भी तेजी से चर्चा हो रही है।
देखें यह वायरल लिस्ट
कोकण
रविंद्र चव्हाण
नितेश राणे
गणेश नाईक
मुंबई
मंगलप्रभात लोढा
आशिष शेलार
राहुल नार्वेकर
अतुल भातखलकर
पश्चिम महाराष्ट्र
शिवेंद्रसिंहराजे भोसले
गोपीचंद पडलकर
माधुरी मिसाल
राधाकृष्ण विखे पाटील
विदर्भ
चंद्रशेखर बावनकुले
संजय कुटे
उत्तर महाराष्ट्र
गिरीश महाजन
जयकुमार रावल
मराठवाडा
पंकजा मुंडे
अतुल सावे
शिवसेना के संभावित मंत्री
एकनाथ शिंदे
दादा भुसे
शंभूराज देसाई
गुलाबराव पाटील
अर्जुन खोतकर
संजय राठोड
उदय सामंत

Facebook



