महाराष्ट्र : बीएमसी चुनाव से पहले शिवसेना (उबाठा) को झटका, उपनेता शेठ का इस्तीफा
महाराष्ट्र : बीएमसी चुनाव से पहले शिवसेना (उबाठा) को झटका, उपनेता शेठ का इस्तीफा
मुंबई, एक जनवरी (भाषा) बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे की शिवसेना (उबाठा) को झटका देते हुए पार्टी की उपनेता शीतल देवरुखकर-शेठ ने बृहस्पतिवार को संगठन से इस्तीफा दे दिया।
देवरुखकर-शेठ पार्टी की विभिन्न पहलों पर आदित्य ठाकरे के साथ मिलकर काम कर चुकी हैं।
शिवसेना (उबाठा) छोड़ने की घोषणा करते हुए देवरुखकर-शेठ ने कहा कि वह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगी।
उन्होंने कहा कि वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता लेंगी। ‘पीटीआई-भाषा’ के पास उनके इस्तीफे पत्र की एक प्रति है।
बीएमसी के चुनाव 15 जनवरी को होंगे और मतगणना अगले दिन की जाएगी।
देवरुखकर-शेठ, शिवसेना (उबाठा) की युवा शाखा युवा सेना की वरिष्ठ नेता रही हैं। वह इसकी कोर कमेटी की सदस्य थीं और आदित्य ठाकरे की करीबी सहयोगियों में गिनी जाती थीं।
वह मुंबई विश्वविद्यालय की शीर्ष शासकीय निकाय सीनेट की भी सदस्य हैं।
सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने उन्हें बीएमसी चुनाव के लिए तैयारी करने को कहा था और उन्हें उम्मीदवार घोषित करना भी तय माना जा रहा था। हालांकि, उनका नाम शिवसेना (उबाठा) की किसी भी उम्मीदवार सूची में शामिल नहीं किया गया।
भाषा खारी मनीषा
मनीषा

Facebook



