Bullet Train in India Launch Date: इस दिन से चलेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन, नए साल के मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री ने दी बड़ी जानकारी, जानिए कितनी होगी स्पीड

Bullet Train in India Launch Date: इस दिन से चलेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन, नए साल के मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री ने दी बड़ी जानकारी, जानिए कितनी होगी स्पीड

Bullet Train in India Launch Date: इस दिन से चलेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन, नए साल के मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री ने दी बड़ी जानकारी, जानिए कितनी होगी स्पीड

Bullet Train in India Launch Date: इस दिन से चलेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन, नए साल के मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री ने दी बड़ी जानकारी / Image: Symbolic

Modified Date: January 1, 2026 / 04:42 pm IST
Published Date: January 1, 2026 4:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत की पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 को आधिकारिक रूप से पटरी पर उतर जाएगी
  • देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन 17 या 18 जनवरी (2026) को गुवाहाटी से कोलकाता के बीच शुरू होगी
  • बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद की 508 किमी की दूरी मात्र 1 घंटे 58 मिनट (सीमित स्टॉपेज के साथ) में तय करेगी

नई दिल्ली: Bullet Train in India Launch Date देश को पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही पटरी पर दौड़ते हुए नजर आने वाली है। जी हां पीएम मोदी 17 या 18 जनवरी को देश के पहले स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि ये ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी। वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नए साल के अवसर पर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त, 2027 को चालू हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने ये भी जानकारी दी है कि ये ट्रेन मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर पर शुरू होगी।

15 अगस्त से शुरू होगी देश की पहली बुलेट ट्रेन

Bullet Train in India Launch Date भारत की पहली बुलेट ट्रेन के संबंध में जानकारी देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि “बुलेट ट्रेन 15 अगस्त, 2027 को तैयार हो जाएगी। सबसे पहले सूरत से बिलिमोरा तक का पहला सेक्शन खुलेगा। उसके बाद, वापी से सूरत तक खुलेगा। फिर वापी से अहमदाबाद तक खुलेगा, और उसके बाद, ठाणे से अहमदाबाद तक खुलेगा, और फिर मुंबई से अहमदाबाद तक खुलेगा।”

 

 ⁠

मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलेगी बुलेट ट्रेन

उन्होंने यह भी बताया कि पूरा कॉरिडोर चालू होने के बाद यात्रा के समय में कितना फ़ायदा होगा। मंत्री ने कहा, “बुलेट ट्रेन चार स्टेशनों पर रुकते हुए मुंबई और अहमदाबाद के बीच की दूरी 1 घंटे 58 मिनट में तय करेगी। हालांकि, अगर यह सभी 12 स्टेशनों पर रुकती है, तो पूरी दूरी 2 घंटे और 17 मिनट में तय की जाएगी।” इस प्रोजेक्ट की नींव 2017 में रखी गई थी और इसे मूल रूप से दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि, ज़मीन अधिग्रहण और दूसरी चुनौतियों के कारण हुई देरी से समय-सीमा आगे बढ़ गई।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

पहली यात्रा के बारे में अपडेट देते हुए वैष्णव ने कहा, “बुलेट ट्रेन अपनी पहली यात्रा में अब अगस्त 2027 में सूरत और वापी के बीच 100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। पहले, पहली यात्रा उसी समय-सीमा के भीतर सूरत और बिलिमोरा के बीच 50 किलोमीटर के हिस्से पर प्लान की गई थी।” अहमदाबाद के साबरमती और मुंबई के बीच बन रहा 508 किलोमीटर लंबा हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर, 320 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड से चलने वाली ट्रेनों के लिए डिज़ाइन किया गया है। एक बार पूरी तरह चालू होने के बाद, बुलेट ट्रेन पूरी दूरी 2 घंटे और 17 मिनट में तय करेगी।

ये भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"