प्यार में अंधी हुई महिला, प्रेमी के साथ रची पति के मौत की साजिश, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
प्यार में अंधी हुई महिला, प्रेमी के साथ रची पति के मौत की साजिश, ऐसे हुआ मामले का खुलासा : mahila sex with another man , woman wanted to kill husband
नई दिल्ली । हमारे देश में महिलाएं अपने पति के प्राण के लिए भगवान से लड़ जाती हैं। लेकिन बेंगलुरु से सामने आई एक घटना सबकों चौंका दिया हैं। बताया जा रहा हैं कि महिला शादीशुदा होने के बावजूद गैर मर्दे से रिलेशन में थी। गैर मर्दे के प्यार में महिला इस कदर पागल हो गई और अपने ही पति के हत्या की साजिश रच डाली। अनुपल्लवी नाम कि 26 वर्षीय महिला ने पेशे से कैब ड्राइवर पति नवीन कुमार के हत्या की साजिश रची। दोनों पीन्या के नजदीक डोड्डाबिदारकल्लू में रहती थे। लेकिन महिला अपनी साजिश को अंजाम तक नहीं पहुंचा सकी।
महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग की । वहीं पीड़ित के बहन ने पुलिस थाने में अपने भाई के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।लेकिन वह 6 अगस्त को वापस लौट आया और पुलिस के समक्ष पूरी घटना को बयां किया। जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Facebook



