Kannauj Railway Station Accident News : कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा.. निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिरने से 25 मजदूर घायल, मौके पर पहुंचे अधिकारी

UP Kannauj Latest News : कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा.. निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिरने से 25 मजदूर घायल, मौके पर पहुंचे अधिकारी |

Kannauj Railway Station Accident News : कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा.. निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिरने से 25 मजदूर घायल, मौके पर पहुंचे अधिकारी

Kannauj Railway Station Accident News | Source : ANI

Modified Date: January 12, 2025 / 07:06 am IST
Published Date: January 12, 2025 7:06 am IST

कन्नौज। Kannauj Railway Station Accident News : उत्तरप्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां निर्माणाधीन दो मंजिला एक इमारत का लिंटर ढहने से मलबे में 25 से अधिक मजदूर दबने से घायल हो गए। जिसमें से 11 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराय गया। बता दें कि कमजोर शटरिंग के कारण ये हादसा हुआ है। देर रात ही बचाव कार्य पूरा किया गया है।

read more : Ladli Behna Yojana 20th Installment : आज जारी होगी लाड़ली बहना योजना की 20वीं किश्त, सीएम हितग्राहियों के खाते में करेंगे राशि ट्रांसफर 

कन्नौज हादसे का संज्ञान लेते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय उच्‍च स्‍तरीय समिति का गठन किया है और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपए और जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें 5 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। रेलवे और राज्य सरकार की टीम घटनास्थल पर मौजूद है। राहत और बचाव का कार्य जारी है।

 ⁠

बता दें कि अमृत योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें 7.76 करोड़ से मुख्य भवन का निर्माण कराया जा रहा है। तीन दिनों से लगातार लेंटर की ढलाई हो रही थी। लिफ्ट मशीन से सीमेंट का मसाला ऊपर ले जाया गया, उसी दौरान शटरिंग में लगाई गईं बल्लियां चटकने लगीं और लेंटर का आधे से अधिक हिस्सा भरभराकर ढह गया। तेज धमाका व चीख पुकार सुनकर जीआरपी के सिपाही वहां पहुंचे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years