Jharkhand News: पानी की टंकी ढहने से बड़ा हादसा, दो बच्चे की मौत, तीन घायल
Jharkhand News: पानी की टंकी ढहने से बड़ा हादसा, दो बच्चे की मौत, तीन घायल
Jharkhand News/Image Credit: IBC24 File Photo
गोड्डा: Jharkhand News झारखंड के गोड्डा जिले में रविवार को पानी की टंकी ढहने से विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) के दो बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घटना के दौरान बच्चे टंकी के नीचे नहा रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना सुंदर पहाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के दाहुबेड़ा गांव में हुई।
Jharkhand News अधिकारियों ने बताया कि पांचों घायलों को गोड्डा के सदर अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया। बच्चों की उम्र पांच से नौ वर्ष के बीच थी। गोड्डा की उपायुक्त अंजलि यादव ने बताया, ‘‘एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे बिहार के भागलपुर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।’’
उपायुक्त अंजलि यादव ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन घायलों को चिकित्सीय सुविधा मुहैया करा रहा है। घायल बच्चे के रिश्तेदार बैजनाथ पहाड़िया ने बताया कि गांव की पानी की टंकी जरूरत से ज्यादा भर कर बह रही थी और उन्होंने कहा कि इसी दौरान पांचों बच्चे, टंकी से पाइप के जरिए नीचे बह रहे पानी से नहा रहे थे।
पहाड़िया ने कहा, ‘‘अचानक कंक्रीट की टंकी ढह गई, जिससे तीन बच्चे मलबे में दब गए। मलबा हटाया गया लेकिन उनमें से दो की मौत हो गई है।’’ उन्होंने बताया कि सभी पांच बच्चे पहाड़िया जनजाति के हैं जो एक विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूह है।

Facebook



