Today Latest News and Updates 15th June 2025: महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, इंद्रायणी नदी पर पुल के टूटने से 5 लोगों की मौत, कई घायल

Today Latest News and Updates 15th June 2025: महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, इंद्रायणी नदी पर पुल के टूटने से 5 लोगों की मौत, कई घायल

Today Latest News and Updates 15th June 2025: महाराष्ट्र में बड़ा हादसा,  इंद्रायणी नदी पर पुल के टूटने से 5 लोगों की मौत, कई घायल

Today Latest News and Updates 15th June 2025/ Image Credit: ANI

Modified Date: June 15, 2025 / 10:33 pm IST
Published Date: June 15, 2025 9:00 am IST

Today Latest News and Updates 15th June 2025: पुणे। महाराष्ट्र से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां इंद्रायणी नदी पर एक पुल ढह गया। जिससे की इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 15-20 लोग नदी में बह गए, जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुट गई है।

 

Today Latest News and Updates 15th June 2025: नई दिल्ली: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में रविवार सुबह केदारनाथ धाम के पास एक भीषण हेलीकॉप्टर हादसा हुआ। इस हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई। इस भीषण हादसे के बाद उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) और DGCA ने चार धाम यात्रा यानी की केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, और यमुनोत्री के लिए सभी हेलीकॉप्टर सेवाओं पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। यह रोक तत्काल प्रभाव से लागू की गई है और अगले आदेश तक कोई भी हेलीकॉप्टर सेवा संचालित नहीं होगी।

 ⁠

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर हादसे पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही, बचाव कार्यों की निगरानी के लिए अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा ‘रुद्रप्रयाग जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की खबर अत्यंत दुखद है।’ इसके अलावा उन्होंने हेलीकॉप्टर संचालकों को सुरक्षा मानकों में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी है।

गुजरात:अहमदाबाद विमान हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 275 पहुंच चुका है। अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन ने शव रखने के लिए 170 ताबूत का ऑर्डर दिया है। इसके अलावा 248 शवों के DNA सैंपल्स के क्रॉस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है जबकि इनमें से 11 मृतकों की पहचान कर ली गई है।

How many people died in the Ahmedabad plane crash?

जानकारी के अनुसार बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से मलबा हटाने का काम जारी है। यह वही इमारत है जिसके ऊपर एअर इंडिया AI-171 क्रैश होकर आ गिरा था। प्लेन हादसे को लेकर एयर इंडिया का बयान भी सामने आया है। एयर इंडिया ने दवा किया है कि, क्रैश हुए विमान के इंजन कोई समस्या नहीं थी।

Today Latest News and Updates 15th June 2025: टाटा इंडिया की स्वामित्व वाली विमानन संचालक कंपनी एयर इंडिया ने बताया है कि, एविएशन मिनिस्ट्री के आदेश के बाद बोइंग और ड्रीमलाइनर की जांच शुरू कर दी गई है। अब तक 9 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर का सेफ्टी चेक प्रक्रिया पूरा कर लिया गया है जबकि 24 बोइंग विमानों की जांच अब भी बाकी है।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown