ED arrested k kavitha: शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई, पूर्व सीएम की बेटी को ED ने किया गिरफ्तार
ED arrested former CM's daughter k kavita: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) एमएलसी के कविता के हैदराबाद स्थित घर पर तलाशी ली, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया और अब उन्हें जांच एजेंसी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
K. Kavitha
ED arrested former CM’s daughter k kavitha नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले को लेकर सीबीआई और ईडी की जांच और कार्रवाई जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि इस मामले में ईडी तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को गिरफ्तार कर लिया है।
ED ने शुक्रवार को दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) एमएलसी के कविता के हैदराबाद स्थित घर पर तलाशी ली, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया और अब उन्हें जांच एजेंसी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
ED arrested former CM’s daughter k kavita जानकारी के मुताबिक के कविता पर जाचं एजेंसी ने ये एक्शन दो समन के बाद भी पूछताछ में शामिल नहीं होने के बाद लिया है। बता दें कि बीआरएस नेता ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए 16 जनवरी को इस मामले में नए दौर की पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं हुईं थीं। पिछले साल इस मामले में उनसे तीन बार पूछताछ की गई थी और केंद्रीय एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत उनका बयान दर्ज किया था।
ED arrested k kavitha: दिल्ली शराब नीति मामले के आरोपियों में से एक अमित अरोड़ा ने पूछताछ के दौरान के कविता का नाम लिया था। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया था कि साउथ ग्रुप नामक एक शराब लॉबी थी। जिसने एक अन्य आरोपी विजय नायर के माध्यम से आम आदमी पार्टी (आप) के कई नेताओं को 100 करोड़ रुपये तक का भुगतान किया था।
read more; Sex Racket Busted in Morena: सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा, लॉज से 7 महिलाओं समेत 9 गिरफ्तार

Facebook



