IPS Transfer : प्रदेश में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 IPS अधिकारियों का हुआ तबदला
IPS Transfer In Rajasthan : राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के नौ अधिकारियों का स्थानांतरण किया।
CG IPS Transfer
जयपुर : IPS Transfer In Rajasthan : राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के नौ अधिकारियों का स्थानांतरण किया। कार्मिक विभाग ने इस बारे में आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक संजय अग्रवाल को अतिरिक्त महानिदेशक (इंटेलिजेंस) बनाया गया है। वर्तमान में वह अतिरिक्त महानिदेशक (पुलिस मुख्यालय) हैं।
IPS Transfer In Rajasthan : अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) पद पर तैनात आनंद कुमार श्रीवास्तव को अतिरिक्त महानिदेशक (आर्म्ड बटालियन) पद पर तैनात किया गया है। अतिरिक्त महानिदेशक (आर्म्ड बटालियन) विशाल बंसल को अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, आईपीएस संजीब कुमार नर्जरी, विजय कुमार, एस. सेंगाथिर, रुपिंदर सिंघ, भूपेंद्र साहू व बीएल मीणा का नाम भी इस स्थानांतरण सूची में है।
यह भी पढ़ें : राजधानी में घर में लगी भीषण आग, नवजात समेत चार लोगों की हुई मौत, दो की हालत गंभीर

Facebook



