मेजर सुरेंद्र पूनिया ने थामा बीजेपी का हाथ, केजरी सरकार पर हमले से बटोरी थी सुर्खियां

मेजर सुरेंद्र पूनिया ने थामा बीजेपी का हाथ, केजरी सरकार पर हमले से बटोरी थी सुर्खियां

मेजर सुरेंद्र पूनिया ने थामा बीजेपी का हाथ, केजरी सरकार पर हमले से बटोरी थी सुर्खियां
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: March 23, 2019 12:17 pm IST

दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा और रामलाल की मौजूदगी में अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और पूर्व मेजर सुरेंद्र पूनिया ने बीजेपी में ज्वाइन कर लिया है ।बता दें कि सुरेन्द्र पूनिया सीकर के रहने वाले हैं और पिछले कुछ समय से आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर हल्ला बोले हुए थे।

पिछले दिनों पूर्व मेजर सुरेन्द्र पुनिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को गिरगिटों का गुरु बाय था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में ट्वीट करते हुए लिखा था. गिरगिटों ने सर्वसम्मति से केजरीवाल को अपना “गुरू” घोषित कर दिया है।2019 के चुनाव में मोदी को हराने के लिये यह बन्दा इमरान खान की PTI या हाफ़िज़ सईद की पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग और संगठन जमात-उद-दवा से भी “गठबन्धन’ कर सकता है ।


लेखक के बारे में