दिल्ली के कश्मीरी गेट में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मालदीव की एक छात्रा का फोन छीना

दिल्ली के कश्मीरी गेट में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मालदीव की एक छात्रा का फोन छीना

दिल्ली के कश्मीरी गेट में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मालदीव की एक छात्रा का फोन छीना
Modified Date: May 25, 2023 / 11:51 am IST
Published Date: May 25, 2023 11:51 am IST

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने मालदीव की एक नागरिक से कथित तौर पर मोबाइल फोन छीन लिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि सेंट स्टीफेंस कॉलेज की छात्रा हव्वा सिनमा की शिकायत के आधार पर घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है।

डीसीपी ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार वह मंगलवार रात करीब पौने 11 बजे हनुमान मंदिर कश्मीरी गेट के पास एक ऑटो-रिक्शे में थी,तभी मोटरसाइकिल सवार दो लोग पीछे से आए और उसका फोन छीन कर फरार हो गए।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 356 (किसी व्यक्ति पर हमला कर या आपराधिक बलपूर्वक संपत्ति की चोरी) 379 (चोरी के लिए सजा) और 34 (सामान्य मंशा से किसी कृत्य को अंजाम देना) के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच जारी है।

भाषा निहारिका शोभना

शोभना


लेखक के बारे में