‘कभी भी गिर सकती है मोदी सरकार’, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बताई ये वजह

Mallikarjun Kharge on Modi Government: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि NDA की सरकार गलती से बन गई है। ये अल्पमत वाली सरकार है और कभी गिर सकती है। खड़गे ने कहा कि हम देश को मजबूत करने के लिए पूरा सहयोग देंगे।

‘कभी भी गिर सकती है मोदी सरकार’, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बताई ये वजह
Modified Date: June 14, 2024 / 07:03 pm IST
Published Date: June 14, 2024 7:03 pm IST

बेंगलुरु: Mallikarjun Kharge Tergets PM Modi: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही कांग्रेस एनडीए पर हमलावर है। पार्टी नेता बार-बार बयान दे रहे हैं कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ज्यादा दिन नहीं चिल सकेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार कभी भी गिर सकती है, क्योंकि पीएम के पास जनादेश नहीं है।

उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘एनडीए सरकार गलती से बनी है। पीएम मोदी के पास जनादेश नहीं है। यह अल्पमत की सरकार है। यह सरकार कभी भी गिर सकती है। हम चाहेंगे कि यह चलती रहे। यह देश के लिए अच्छा है, हमें देश को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री की आदत है कि जो अच्छा चल रहा है उसे चलने नहीं देते। हालांकि, हम देश को मजबूत करने की दिशा में सहयोग करेंगे।

नीट परीक्षा को लेकर पीएम पर हमला बोला

उन्होंने नीट परीक्षा मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया और कहा कि केवल सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में फोरेंसिक जांच ही लाखों युवा छात्रों के भविष्य की रक्षा कर सकती है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि मोदी सरकार ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के माध्यम से ‘नीट घोटाले को छुपाना’ शुरू कर दिया है।

उन्होंने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में कहा कि अगर नीट में पेपर लीक नहीं हुआ था तो – पेपर लीक के कारण बिहार में 13 आरोपियों को क्यों गिरफ्तार किया गया? क्या पटना पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट (EOU) ने शिक्षा माफिया और रैकेट में शामिल संगठित गिरोहों को पेपर के बदले 30 लाख रुपये से 50 लाख रुपये के भुगतान का पर्दाफाश नहीं किया? क्या गुजरात के गोधरा में नीट-यूजी धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़ नहीं हुआ है? जिसमें एक कोचिंग सेंटर चलाने वाला व्यक्ति, एक शिक्षक और एक अन्य व्यक्ति सहित तीन लोग शामिल हैं।

read more: G7 Summit 2024: G7 में इस बार कुछ अलग अंदाज में मिले पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री, करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

read more:  Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट, खरीदने का है बढ़िया मौका, चेक करें लेटेस्ट रेट

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com