G7 Summit 2024: G7 में इस बार कुछ अलग अंदाज में मिले पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री, करेंगे द्विपक्षीय वार्ता | G7 Summit 2024

G7 Summit 2024: G7 में इस बार कुछ अलग अंदाज में मिले पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री, करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

G7 Summit 2024: G7 में इस बार कुछ अलग अंदाज में मिले पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री, करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

Edited By :   Modified Date:  June 14, 2024 / 06:47 PM IST, Published Date : June 14, 2024/6:47 pm IST

नई दिल्ली: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार इटली दौरे पर है। उन्होंने हाल में इटली के पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। यह मुलाकात बेहद खास रही। पीएम मोदी ने मेलोनी से कुछ अलग अंदाज में मुलाकात किया। उन्होंने इस बार भारत की सांस्कृतिक परंपरा के अनुसार जॉर्जिया मेलोनी को हाथ जोड़कर नमस्ते किया। इसके बाद इटली की पीएम ने भी हाथ उसी अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन किया। दोनों नेता G7 से इतर द्विपक्षीय वार्ता भी करने वाले हैं।

Read More: Fact Check: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया राष्ट्रगान का अपमान? वायरल वीडियो की ये है हकीकत… 

आपको बता दें इससे पहले PM मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक से भी मिले। रूस-यूक्रेन जंग के बीच सबसे ज्यादा चर्चा मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की है। मुलाकात के दौरान दोनों नेता गले लगे। इसके बाद उनके बीच द्विपक्षीय बैठक हुई।

Read More: Professor Ki Pitai : आंखों में मिर्च पाउडर डालकर प्रोफेसर की बेरहमी से पीटा, फरार हुए सभी आरोपी, लहूलुहान अवस्था में पहुंचाया अस्पताल 

बता दें कि इटली में 50वें जी7 शिखर सम्मेलन का आयोजन ​हो रहा है। जिसमें इटली के पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी को न्योता भेजा था। जिसके बाद पीएम मोदी ने 50वें जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने इटली पहुंचे हैं। पीएम मोदी G7 की बैठक में शामिल होने के बाद सम्मेलन से इतर इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

Read More: T20 World Cup Satta Matka Update : सट्टा खेलने वाले गिरोह का पर्दाफाश..! पुलिस ने जब्त किए 14 करोड़ 98 लाख रुपए, 9 आरोपी गिरफ्तार.. 

भारत से रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘‘पिछले साल पीएम मेलोनी की भारत की दो यात्राओं ने हमारे द्विपक्षीय एजेंडे को गति और गहराई देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और हिंद-प्रशांत एवं भूमध्यसागरीय क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp