कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर ​साधा निशाना, कहा-‘सरकार की विदाई की घड़ी आ चुकी है’

Mallikarjun Kharge targeted the Modi government: कहा-दावा किया कि लोग अब जाग गए हैं और मोदी सरकार की ‘विदाई’ का समय अब आ गया है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर ​साधा निशाना, कहा-‘सरकार की विदाई की घड़ी आ चुकी है’

Mallikarjun Kharge targeted the Modi government

Modified Date: August 13, 2023 / 01:42 pm IST
Published Date: August 13, 2023 1:08 pm IST

Mallikarjun Kharge targeted the Modi government : नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए रविवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने देश की स्वास्थ्य प्रणाली को ‘‘बीमार’’ बना दिया है और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS जैसे अस्पताल भी चिकित्सकों तथा अन्य कर्मियों की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं। कांग्रेस प्रमुख ने यह भी दावा किया कि लोग अब जाग गए हैं और मोदी सरकार की ‘विदाई’ का समय अब आ गया है।

read more : प्रियंका गांधी के ट्वीट से MP की सियासत गरमाई, कई जिलों में दर्ज हुई FIR, कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना 

Mallikarjun Kharge targeted the Modi government : मल्लिकार्जुन खरगे ने एक मीडिया रिपोर्ट का भी हवाला दिया, जिसमें दावा किया गया है कि 19 एम्स चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं। कांग्रेस प्रमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लूट और जुमलों ने देश को किया अस्वस्थ, मोदी जी के हर शब्द में केवल झूठ ही कंठस्थ। दावा किया कि बनाए हैं एम्स कई सारे, सच्चाई है कि ‘डॉक्टर-स्टाफ’ की भारी कमी से जूझे एम्स हमारे।

 ⁠

read more : कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं ये दिग्गज विधायक, अटकलें तेज, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बताया समय! 

मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर कहा कि  मोदी जी, कोरोना वायरस महामारी के दौरान उदासीनता से लेकर, आयुष्मान भारत में घपलेबाजी तक …आपकी सरकार ने देश की स्वास्थ्य प्रणाली को बीमार बनाया है। खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जनता जाग चुकी है, आपका छल-कपट पहचान चुकी है, आपकी सरकार की विदाई की घड़ी आ चुकी है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years