तमिलनाडु के विद्युत मंत्री की गिरफ्तारी पर मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

TN के विद्युत मंत्री की गिरफ्तारी पर मल्लिकार्जुन खड़गे का बयानMallikarjun Kharge's statement on the arrest of Tamil Nadu Power Minister

तमिलनाडु के विद्युत मंत्री की गिरफ्तारी पर मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Mallikarjun Kharge targeted the Modi government

Modified Date: June 14, 2023 / 03:39 pm IST
Published Date: June 14, 2023 3:39 pm IST

Mallikarjun Kharge’s statement on the arrest of Tamil Nadu Power Minister : चेन्नई। तमिलनाडु के विद्युत मंत्री वी सेंथिल बालाजी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया है कि बालाजी को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्हें दिन में एक विशेष अदालत में पेश किया जा सकता है, जहां एजेंसी उनकी हिरासत का अनुरोध करेगी।

read more : Cyclone ‘Biparjoy’ : तेज हवाओं, बारिश और ऊंची लहरों ने चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के आगमन की दी आहट, लोगों ने छोड़ा अपना आशियाना 

Mallikarjun Kharge’s statement on the arrest of Tamil Nadu Power Minister : गिरफ्तारी के कुछ घंटों के बाद ही सेंथिल बालाजी की तबीयत खराब हो गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब डॉक्टरों ने बताया है कि उनके हर्ट में ब्लॉकेज है और सर्जरी की दरकार है।

 ⁠

read more : Jabalpur News : RDVV के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, मांगो को पूरा करने के लिए PM मोदी से लगाई गुहार

राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी की देर रात गिरफ्तारी हुई, वे कहीं भागने वाले नहीं थे। वे मुंह छिपाने वाले आदमी नहीं हैं। अगर कोई गलती हुई है तो आप सुबह भी आकर जांच कर सकते थे। इस घटना की में कड़ी निंदा करता हूं। भाजपा डराने की कोशिश कर रही है। केंद्र सरकार डरकर परेशान कर रही है। एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years