Mamata Banerjee Protest Rally: ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, सुवेंदु अधिकारी ने अमित शाह को भेजा कोयला घोटाले का पैसा, पेनड्राइव में हैं सबूत
Mamata Banerjee Protest Rally: उन्होंने कहा कि कोयला घोटाले की रकम दिल्ली में बीजेपी नेताओं तक पहुंचती है। सुवेंदु अधिकारी पर आरोप लगाया कि उन्होंने घोटाले का पैसा अमित शाह तक पहुंचाया। ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी चाहे जितनी कोशिश कर ले
Mamata Banerjee Protest Rally, image source: ibc24
- ममता बनर्जी ने कोलकाता में विरोध रैली निकाली
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला
- दिल्ली में बीजेपी नेताओं तक पहुंचती है कोयला घोटाले की रकम
कोलकाता: I-PAC के दफ्तर पर ईडी की छापेमारी के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमा गई है। (Mamata Banerjee Protest Rally) शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक विरोध रैली निकाली और इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला। ममता बनर्जी ने दावा किया कि उनके पास अमित शाह के खिलाफ सबूत मौजूद हैं मेरे पास इसके सबूत पेन ड्राइव में हैं और जरूरत पड़ने पर वे इन्हें सार्वजनिक करेंगी।
उन्होंने कहा कि कोयला घोटाले की रकम दिल्ली में बीजेपी नेताओं तक पहुंचती है। सुवेंदु अधिकारी पर आरोप लगाया कि उन्होंने घोटाले का पैसा अमित शाह तक पहुंचाया। ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी चाहे जितनी कोशिश कर ले, बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाएगी।
उन्होंने दावा किया कि बंगाल में टीएमसी की जीत तय है और आगे चलकर दिल्ली में भी बीजेपी को सत्ता से बाहर करना होगा। (Mamata Banerjee Protest Rally)अमित शाह को उन्होंने ‘बदमाश गृह मंत्री’ करार दिया और सवाल उठाया कि क्या यही गृह मंत्री का काम है।
चुनाव आयोग पर भी साधा निशाना
ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आयोग में बैठे अधिकारी पहले अमित शाह के विभाग में काम कर चुके हैं। (Mamata Banerjee Protest Rally)आरोप लगाया कि बीजेपी ने हरियाणा और बिहार में जबरन सत्ता हासिल की और अब बंगाल में भी वही कोशिश की जा रही है।
महाराष्ट्र का उदाहरण देकर कही ये बात
बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव आयोग की मदद से महाराष्ट्र का चुनाव भी “चुरा लिया”। (Mamata Banerjee Protest Rally) उन्होंने आरोप लगाया कि अब बंगाल में वैध मतदाताओं के नाम हटाकर विशेष गहन संशोधन (SIR) के जरिए चुनावी प्रक्रिया प्रभावित करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि बंगाली भाषा बोलने वालों को बांग्लादेशी बताया जा रहा है और रोहिंग्या का मुद्दा बेवजह उठाया जा रहा है।
ममता बनर्जी ने रैली में स्पष्ट किया कि बीजेपी की रणनीति बंगाल में सफल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह बंगाल में सत्ता हथियाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी।
इन्हे भी पढ़ें:
- Dantewada Naxalites Surrender: दंतेवाड़ा में 1 करोड़ 19 लाख के इनामी 63 नक्सलियों ने किया सरेंडर, कई प्रमुख नक्सली नेता भी शामिल
- CG Teachers Recruitment 2023: सहायक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी, आगे अब नहीं होगी भर्ती, सरकार ने दिया स्पष्टीकरण
- S Jaishankar News: कांग्रेस सरकार ने जिसे नकारा, उसे बिना चुनाव लड़े ही PM मोदी ने सौंप दी विश्व की बागडोर; जानें प्रेरक कहानी

Facebook


