Mamata Banerjee Protest Rally: ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, सुवेंदु अधिकारी ने अमित शाह को भेजा कोयला घोटाले का पैसा, पेनड्राइव में हैं सबूत

Mamata Banerjee Protest Rally: उन्होंने कहा कि कोयला घोटाले की रकम दिल्ली में बीजेपी नेताओं तक पहुंचती है। सुवेंदु अधिकारी पर आरोप लगाया कि उन्होंने घोटाले का पैसा अमित शाह तक पहुंचाया। ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी चाहे जितनी कोशिश कर ले

Mamata Banerjee Protest Rally: ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, सुवेंदु अधिकारी ने अमित शाह को भेजा कोयला घोटाले का पैसा, पेनड्राइव में हैं सबूत

Mamata Banerjee Protest Rally, image source: ibc24

Modified Date: January 9, 2026 / 11:22 pm IST
Published Date: January 9, 2026 11:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ममता बनर्जी ने कोलकाता में विरोध रैली निकाली
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला
  • दिल्ली में बीजेपी नेताओं तक पहुंचती है कोयला घोटाले की रकम

कोलकाता: I-PAC के दफ्तर पर ईडी की छापेमारी के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमा गई है। (Mamata Banerjee Protest Rally) शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक विरोध रैली निकाली और इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला। ममता बनर्जी ने दावा किया कि उनके पास अमित शाह के खिलाफ सबूत मौजूद हैं मेरे पास इसके सबूत पेन ड्राइव में हैं और जरूरत पड़ने पर वे इन्हें सार्वजनिक करेंगी।

उन्होंने कहा कि कोयला घोटाले की रकम दिल्ली में बीजेपी नेताओं तक पहुंचती है। सुवेंदु अधिकारी पर आरोप लगाया कि उन्होंने घोटाले का पैसा अमित शाह तक पहुंचाया। ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी चाहे जितनी कोशिश कर ले, बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाएगी।

उन्होंने दावा किया कि बंगाल में टीएमसी की जीत तय है और आगे चलकर दिल्ली में भी बीजेपी को सत्ता से बाहर करना होगा। (Mamata Banerjee Protest Rally)अमित शाह को उन्होंने ‘बदमाश गृह मंत्री’ करार दिया और सवाल उठाया कि क्या यही गृह मंत्री का काम है।

 ⁠

चुनाव आयोग पर भी साधा निशाना

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आयोग में बैठे अधिकारी पहले अमित शाह के विभाग में काम कर चुके हैं। (Mamata Banerjee Protest Rally)आरोप लगाया कि बीजेपी ने हरियाणा और बिहार में जबरन सत्ता हासिल की और अब बंगाल में भी वही कोशिश की जा रही है।

महाराष्ट्र का उदाहरण देकर कही ये बात

बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव आयोग की मदद से महाराष्ट्र का चुनाव भी “चुरा लिया”। (Mamata Banerjee Protest Rally) उन्होंने आरोप लगाया कि अब बंगाल में वैध मतदाताओं के नाम हटाकर विशेष गहन संशोधन (SIR) के जरिए चुनावी प्रक्रिया प्रभावित करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि बंगाली भाषा बोलने वालों को बांग्लादेशी बताया जा रहा है और रोहिंग्या का मुद्दा बेवजह उठाया जा रहा है।

ममता बनर्जी ने रैली में स्पष्ट किया कि बीजेपी की रणनीति बंगाल में सफल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह बंगाल में सत्ता हथियाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com