ममता बनर्जी अपराधियों को बचा रही हैं, राजनीतिक करियर के अंत के कगार पर : मुख्तार अब्बास नकवी

ममता बनर्जी अपराधियों को बचा रही हैं, राजनीतिक करियर के अंत के कगार पर : मुख्तार अब्बास नकवी

ममता बनर्जी अपराधियों को बचा रही हैं, राजनीतिक करियर के अंत के कगार पर : मुख्तार अब्बास नकवी
Modified Date: January 16, 2026 / 03:27 pm IST
Published Date: January 16, 2026 3:27 pm IST

प्रयागराज, 16 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह अपराधियों और अराजक तत्वों को बचा रही हैं।

साथ ही नकवी ने दावा किया कि बनर्जी का राजनीतिक करियर अब खत्म होने के कगार पर है।

नकवी की इन टिप्पणियों से कुछ दिन पहले, केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों को पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी मामले की जांच के सिलसिले में राजनीतिक परामर्श कंपनी आई-पैक के कार्यालय और उसके प्रमुख के आवास पर छापे के दौरान कथित तौर पर “व्यवधान” का सामना करना पड़ा।

 ⁠

केंद्रीय जांच एजेंसी का दावा है कि मुख्यमंत्री बनर्जी कार्यालय गईं और जांच से संबंधित ‘‘महत्वपूर्ण’’ साक्ष्य अपने साथ ले गईं।

इस बारे में नकवी ने कहा, “लोगों ने बनर्जी के राजनीतिक करियर के समापन की घंटी बजा दी है। इसी का नतीजा है कि अब तक अपराधियों और अराजक तत्वों को बचाने वाली मुख्यमंत्री अब अपराध और अराजकता के प्रमुखों की दौड़ में शामिल हो गई हैं।”

नकवी ने यह भी कहा कि इसके बावजूद सभी राजनीतिक दलों, संवैधानिक संस्थाओं और चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, निर्भीक और स्वतंत्र माहौल में हों।

भाषा मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में