रथ यात्रा के लिए बुधवार को दीघा रवाना हो सकती हैं ममता बनर्जी

रथ यात्रा के लिए बुधवार को दीघा रवाना हो सकती हैं ममता बनर्जी

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 03:53 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 03:53 PM IST

कोलकाता, 25 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को दीघा का दौरा कर सकती हैं, जहां वह नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर की ‘रथ यात्रा’ में भाग लेंगी। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

शीर्ष अधिकारी ने बताया कि बनर्जी पहले बृहस्पतिवार को दीघा के लिए रवाना होने वाली थीं, लेकिन उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।

रथ यात्रा शुक्रवार को निकाली जाएगी।

उन्होंने बताया कि दीघा पहुंचने के बाद बनर्जी नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगी।

बृहस्पतिवार को बंगाल की मुख्यमंत्री रथ यात्रा से एक दिन पहले मनाए जाने वाले ‘नेत्र उत्सव’ में भाग लेंगी। यह वह अवसर है जब भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के साथ स्नान यात्रा के पश्चात 14 दिनों के एकांतवास के बाद लोगों के सामने फिर से प्रकट होते हैं।

भाषा योगेश नरेश

नरेश