ममता बनर्जी विस्फोट प्रभावितों से मिलने के लिए बंगाल के गांव का दौरा करेंगी

ममता बनर्जी विस्फोट प्रभावितों से मिलने के लिए बंगाल के गांव का दौरा करेंगी

  •  
  • Publish Date - May 27, 2023 / 12:28 AM IST,
    Updated On - May 27, 2023 / 12:28 AM IST

कोलकाता, 26 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अवैध पटाखा विनिर्माण इकाई में विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों से बातचीत करने और स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को पूर्वी मेदिनीपुर के खादीकुल गांव जा सकती हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस यात्रा के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो पश्चिम मेदिनीपुर के सालबोनी में पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रम ‘तृणमूल ए नबा-जोवार’ में हिस्सा लेंगी, जहां पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहेंगे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री विस्फोट में मारे गए 12 लोगों के रिश्तेदारों और घायलों से मिलने के लिए इगरा की यात्रा करेंगी।’’

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन खादीकुल से महज कुछ किलोमीटर दूर जिले के अलीपुर में अस्थायी हेलीपैड बना चुका है, जहां मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा।

भाषा राजकुमार पारुल

पारुल