(फाइल फोटो के साथ जारी)
कोलकाता, सात अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को झाड़ग्राम जिले में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बनर्जी मंगलवार को कोलकाता से झाड़ग्राम पहुंचेंगी।
उन्होंने बताया कि बनर्जी इस दौरान नल से पेयजल पहुंचाने सहित जिले की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगी। वह एक समारोह में भी भाग लेंगी, जिसमें विभिन्न सरकारी परियोजनाओं का अनावरण किया जाएगा।
मुख्य सचिव एच के द्विवेदी ने जिला प्रशासन के साथ बैठक कर विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की सोमवार को समीक्षा की। मुख्यमंत्री बुधवार शाम को कोलकाता लौटेंगी।
भाषा सिम्मी नरेश संतोष
संतोष