Niti Aayog Meeting Update: नीति आयोग की बैठक बीच में ही छोड़कर बाहर निकली ममता बनर्जी, लगाए ये गंभीर आरोप, बोली- मैं वहां अकेली…
नीति आयोग की बैठक बीच में ही छोड़कर बाहर निकली ममता बनर्जी, Mamata Banerjee walked out of Niti Aayog meeting midway, accused of insult
Niti Aayog Meeting Update
रायपुरः Niti Aayog Meeting Update देश की राजधानी दिल्ली में आज नीति आयोग की बैठक बुलाई गई है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो रहे इस बैठक में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने पर फोकस किया जा रहा है। बैठक के लिए बंगाल CM ममता बनर्जी, असम CM हिमंता बिस्वा शर्मा, राजस्थान CM भजन लाल शर्मा, मध्य प्रदेश CM मोहन यादव, आंध्र प्रदेश CM चंद्रबाबू नायडू और गोवा CM प्रमोद सावंत पहुंचे हैं। इसी बीच अब इस बैठक से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बंगाल CM ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक बीच में छोड़कर चली गईं।
Niti Aayog Meeting Update बैठक से बाहर आने बाद उन्होंने आरोप लगाया कि बैठक में उन्हें बोलने नहीं दिया गया। उनका माइक बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि ममता ने यह भी कहा कि बैठक में विपक्ष की तरफ से कोई नहीं था, मैं अकेली थी। सारे CM को 15-15 मिनट का मौका दिया गया। जब मैंने बंगाल का पक्ष रखा तो मुझे बोलने से रोक दिया गया।
बता दें कि I.N.D.I.A ब्लॉक की पार्टियों वाले 7 राज्यों के मुख्य मंत्रियों ने बैठक में आने से इनकार कर दिया है। इनमें तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, केरल और झारखंड शामिल हैं। वहीं, NDA के प्रमुख सहयोगी JDU के नीतीश कुमार भी बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं। उनकी जगह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा शामिल हो रहे हैं।
#WATCH | Delhi: West Bengal CM Mamata Banerjee says, “…I was speaking, my mic was stopped. I said why did you stop me, why are you discriminating. I am attending the meeting you should be happy instead of that you are giving more scope to your party your government. Only I am… pic.twitter.com/53U8vuPDpZ
— ANI (@ANI) July 27, 2024

Facebook



