उपराष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए ममता ने तृणमूल कांग्रेस के सांसदों की बैठक बुलाई

उपराष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए ममता ने तृणमूल कांग्रेस के सांसदों की बैठक बुलाई

उपराष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए ममता ने तृणमूल कांग्रेस के सांसदों की बैठक बुलाई
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: July 16, 2022 9:35 pm IST

कोलकाता, 16 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संसद के आगामी सत्र और उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के वास्ते 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस के सांसदों की बैठक बुलाई है।

देश के उपराष्ट्रपति पद का चुनाव छह अगस्त को होगा।

पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “सभी को सूचित किया जाता है कि ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है ताकि संसद के आगामी सत्र और उपराष्ट्रपति चुनाव पर पार्टी की योजना के बारे में चर्चा की जा सके।”

 ⁠

बयान के अनुसार यह बैठक 21 जुलाई की शाम को बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर होगी।

भाषा यश देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में