बांग्ला भाषी प्रवासियों पर ‘हमले’ को लेकर विधानसभा में चर्चा में शामिल हो सकती हैं ममता
बांग्ला भाषी प्रवासियों पर ‘हमले’ को लेकर विधानसभा में चर्चा में शामिल हो सकती हैं ममता
कोलकाता, एक सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासियों पर हमलों की कथित घटनाओं को लेकर सदन के एक विशेष सत्र के दौरान होने वाली चर्चा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाग लेने की उम्मीद है।
विधानसभाध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सोमवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय विशेष सत्र के दौरान भाजपा शासित राज्यों में बंगाली प्रवासियों पर कथित हमलों की निंदा करने के लिए एक निंदा प्रस्ताव पेश करेगी।
उन्होंने कहा कि ‘‘भाजपा शासित राज्यों में प्रवासी कामगारों पर हमलों’’ के विषय में मंगलवार और बृहस्पतिवार को दो-दो घंटे चर्चा होगी।
बिमान बनर्जी ने राज्य विधानसभा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अन्य राज्यों में बांग्ला भाषी लोगों पर हमलों की कथित घटनाओं की निंदा करने वाले सरकारी प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा होगी। यह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि बेहद चिंताजनक भी है। ये महत्वपूर्ण चर्चाएं हैं और हमें उम्मीद है कि विपक्षी विधायक शांतिपूर्वक इसमें भाग लेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मंगलवार और बृहस्पतिवार को दो-दो घंटे तक चर्चा होगी। हमें उम्मीद है कि बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री चर्चा के दौरान मौजूद रहेंगी।’’
पश्चिम बंगाल विधानसभा ने सोमवार से तीन दिवसीय विशेष सत्र आहूत किया है।
तीन सितंबर को करम पूजा के कारण राजकीय अवकाश रहेगा, इसलिए विधानसभा में अवकाश रहेगा।
तृणमूल कांग्रेस भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी लोगों, खासकर प्रवासी कामगारों पर हमलों की कथित घटनाओं का विरोध कर रही है।
भाषा
सुरभि अमित
अमित

Facebook



