नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ के लिए ‘मृत्यु कुंभ’ शब्द का इस्तेमाल करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कड़ी निंदा की और कहा कि उनकी यह टिप्पणी यथार्थ पर नहीं बल्कि उनके ‘पूर्वाग्रह’ पर आधारित है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘जो हिंदू धर्म की भावना की मृत्यु देखना चाहते हैं, जो हिंदू धर्म की एकता की मृत्यु देखना चाहते हैं, वही महाकुंभ में मृत्यु कुंभ देख रहे हैं। वे बहुत दुखद, भर्त्सना योग्य और निंदनीय कार्य कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘इस प्रकार का बयान किसी मुख्यमंत्री को नहीं देना चाहिए क्योंकि यह यथार्थ पर नहीं उनके पूर्वाग्रह पर आधारित है।’
त्रिवेदी ने कहा महाकुंभ में दुखद हादसे में राज्य सरकार ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच गठित कर दी है।
उन्होंने कहा, ‘इस हादसे पर जो विपक्षी दल प्रतिक्रिया दे रहे हैं उनमें संवेदना का भाव कम और संतुष्टि का भाव ज्यादा नजर आ रहा है।’
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बनर्जी ने आज जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग महान सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक और वैज्ञानिक आयोजन कुंभ के लिए किया है, वह वास्तव में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के ‘मन के भाव’ को भी दर्शाता है।
उन्होंने कहा, ‘ये वो लोग हैं जो सनातन धर्म को समाप्त करने के नाम पर विचार गोष्ठी कर चुके हैं। जो हिंदू धर्म के लिए डेंगू, मलेरिया एचआईवी जैसे शब्दों का प्रयोग कर चुके हैं। बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक धर्म ग्रंथों की प्रतियां फाड़ चुके हैं। वैश्विक स्तर पर बहुत संदिग्ध संसाधनों से समर्थन हिन्दुत्व को ध्वस्त करने के बारे में सम्मेलन कर चुके हैं।’
ज्ञात हो कि ममता बनर्जी ने प्रयागराज में हाल में हुई भगदड़ की घटनाओं के मद्देनजर कहा कि महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है।
उन्होंने दावा किया कि इस महाकुंभ में मरने वालों की वास्तविक संख्या को छिपाया गया है।
पिछले महीने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 60 घायल हो गए, वहीं हाल में नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई।
ममता ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में बोलते हुए दावा किया, ‘‘उन्होंने (भाजपा सरकार) ने मृतकों की संख्या कम दिखाने के लिए सैकड़ों शवों को छिपा दिया। भाजपा के शासन में आयोजित महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है।’’
बनर्जी ने महाकुंभ में हुई भगदड़ को ‘‘अत्यंत हृदयविदारक’’ बताया और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़े धार्मिक समारोहों में बेहतर योजना एवं प्रबंधन की आवश्यकता पर बल दिया।
भाषा ब्रजेन्द्र रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)