ममकूटाथिल के मित्र पर दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर करने के आरोप में मामला दर्ज

ममकूटाथिल के मित्र पर दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर करने के आरोप में मामला दर्ज

ममकूटाथिल के मित्र पर दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर करने के आरोप में मामला दर्ज
Modified Date: January 16, 2026 / 03:00 pm IST
Published Date: January 16, 2026 3:00 pm IST

पथनमथिट्टा (केरल), 16 जनवरी (भाषा) केरल पुलिस ने कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटाथिल के करीबी सहयोगी फेनिन नीनान के खिलाफ उस पीड़िता की पहचान उजागर करने के आरोप में मामला दर्ज किया है, जिसकी शिकायत के आधार पर विधायक को गिरफ्तार किया गया था।

युवा कांग्रेस के नेता नीनान ने शुक्रवार को एक फेसबुक पोस्ट में मामले का विवरण सार्वजनिक किया।

नीनान के अनुसार, पथनमथिट्टा साइबर पुलिस ने उनके खिलाफ गैर-जमानती अपराधों के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने शिकायतकर्ता की पहचान उजागर की और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों ने मेरी पोस्ट पढ़ी हैं, वे समझ जाएंगे कि मैंने न तो शिकायतकर्ता की पहचान उजागर की और न ही उसके बारे में कोई अश्लील टिप्पणी की।’’

नीनान ने कहा कि मामला दर्ज होने मात्र से वह पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह राजनीतिक उत्पीड़न है। मैं इस मुकदमे का सामना करूंगा।’’

उन्होंने कहा कि वह जमानत के लिए अदालत का रुख करेंगे और प्राथमिकी की कानूनी वैधता को चुनौती देने के लिए केरल उच्च न्यायालय में भी याचिका दायर करेंगे।

नीनान ने बृहस्पतिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘व्हाट्सऐप चैट’ साझा करते हुए दावा किया कि ये उनके और पीड़िता के बीच हुई बातचीत है। नीनान ने पीड़िता के खिलाफ आरोप लगाए।

उसने आरोप लगाया कि पीड़िता ने अक्टूबर 2025 में उससे संपर्क किया था और ममकूटाथिल से मिलने की इच्छा जताई थी।

इसके जवाब में पीड़िता ने शुक्रवार को एक ऑडियो क्लिप जारी की, जिसमें उसने दावा किया कि नीनान ने सबसे पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से उससे संपर्क किया और उससे दोस्ती की।

उसने आरोप लगाया कि नीनान ने भ्रामक कहानी गढ़ने के लिए चैट के केवल चुनिंदा हिस्सों को ही सार्वजनिक किया है।

महिला ने कहा कि उसने नीनान को ममकूटाथिल द्वारा उसकी गर्भावस्था के संबंध में जिम्मेदारी लेने से इनकार करने और उससे आगे संपर्क न करने के लिए कहने के बारे में सूचित कर दिया था।

उसने ऑडियो क्लिप में आरोप लगाया, ‘‘उन्होंने (नीनान ने) मुझे शांत किया और सहज महसूस कराया। उन्होंने मुझे कहा कि मैं यह बात किसी को भी न बताऊं।’’

पीड़िता ने दावा किया कि नीनान ने उसे आश्वस्त किया था कि ममकूटाथिल के जीवन में कोई अन्य महिला नहीं है।

उसने बताया कि अगस्त 2025 में ही उसे समाचारों के माध्यम से अन्य महिलाओं द्वारा ममकूटाथिल के खिलाफ इसी तरह के आरोपों के बारे में पता चला।

पीड़िता के अनुसार, जब उसने अदूर स्थित ममकूटाथिल के घर पर उनसे मिलने की ज़िद की, तो उन्होंने इसके बजाय पलक्कड में मिलने का वादा किया और उनसे नीनान के माध्यम से मुलाकात तय करने को कहा।

उसने कहा, ‘‘जब मैंने मुलाकात के संबंध में उन दोनों से संपर्क किया, तो वे मुझसे बचने लगे। फिर नीनान ने कार्यालय में मिलने का सुझाव दिया, जिसे मैंने मना कर दिया, क्योंकि मुझे एक सुरक्षित जगह चाहिए थी।’’

महिला ने आरोप लगाया कि जब उसे एहसास हुआ कि ममकूटाथिल उससे बच रहे हैं, तो वह उन्हें बिना बताए पलक्कड चली गई। महिला के अनुसार, ममकूटाथिल ने उसके फोन नहीं उठाए और अपना फोन कर्मचारियों को सौंप दिया, जिन्होंने कथित तौर पर उसे अलग-अलग जगहों पर गुमराह किया और उनसे (ममकूटाथल से)मिलने से उसे रोक दिया।

पीड़िता ने कहा, ‘‘एक विवाहित महिला होने के नाते मैंने ऐसी प्रतिक्रियाओं की आशंका को देखते हुए आगे कदम बढ़ाया। मैं नीनान को बताना चाहती हूं कि मैं इन सब बातों का सामना करने से नहीं डरूंगी।’’

पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ममकूटाथिल को वर्तमान में मावेलिकारा उप-जेल में रखा गया है।

इससे पहले भी उनके खिलाफ अन्य महिलाओं के यौन उत्पीड़न के दो मामले दर्ज किए गए हैं।

पिछले साल पलक्कड विधानसभा उपचुनाव जीतने वाले ममकूटाथिल को उनके खिलाफ बलात्कार के मामले दर्ज किए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

भाषा गोला सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में