सात साल से फरार व्यक्ति कुलगाम से गिरफ्तार
सात साल से फरार व्यक्ति कुलगाम से गिरफ्तार
श्रीनगर, 21 अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में पुलिस ने पिछले सात वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहे एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राजौरी जिले के गुंडाह खवास निवासी मोहम्मद फरीद बजार्द, यारीपोरा थाने में दर्ज एक मामले में वांछित था।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भगोड़ों और घोषित अपराधियों पर अपनी निरंतर कार्रवाई जारी रखते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह पिछले सात वर्षों से फरार था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी 2018 से फरार था। विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस की एक टीम ने लगातार प्रयासों के बाद उसे गिरफ्तार किया। विधिक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया।’’
भाषा
शुभम धीरज
धीरज

Facebook



