शादी की इजाजत नहीं मिलने पर युवक और नाबालिग लड़की ने की खुदकुशी

शादी की इजाजत नहीं मिलने पर युवक और नाबालिग लड़की ने की खुदकुशी

शादी की इजाजत नहीं मिलने पर युवक और नाबालिग लड़की ने की खुदकुशी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: May 25, 2021 1:56 pm IST

सिवनी, (मप्र) 25 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के एक गांव में कथित तौर पर शादी की अनुमति नहीं मिलने पर 20 साल के एक युवक और एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

कान्हीवाड़ा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय मरकान ने बताया कि घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात की है। उन्होंने बताया कि उमरिया गांव में 20 वर्षीय युवक और 17 वर्षीय लड़नकी ने अपने-अपने घरों में खुदकुशी कर ली।

अधिकारी ने बताया कि दोनों मृतक मजदूर परिवारों से ताल्लुक रखते थे और आपस में विवाह करना चाहते थे, लेकिन युवक के माता-पिता ने युवक से लड़की के कानूनी तौर पर विवाह योग्य आयु होने तक विवाह के लिये इंतजार करने के लिये कहा था।

 ⁠

मरकाम ने बताया कि युवक फोन पर लड़की से संपर्क करता था जबकि लड़की के माता-पिता ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजन को सौंप दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

भाषा सं दिमो

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में