नाबालिग लड़की को अगवा कर बलात्कार करने के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

नाबालिग लड़की को अगवा कर बलात्कार करने के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

नाबालिग लड़की को अगवा कर बलात्कार करने के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: October 24, 2022 12:37 am IST

नोएडा, 23 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस ने नाबालिग लड़की को अगवा कर उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में रविवार को एक शख्स को गिरफ्तार किया।

कासना थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत देकर आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग नातिन को एक शख्स ने अगवा कर लिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच के दौरान नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया और इस बाबत ललित नामक शख्स को गिरफ्तार किया।

 ⁠

एसएचओ ने बताया कि मेडिकल परीक्षण में नाबालिग के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

भाषा सं. नोमान

नोमान


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।