दिल्ली के बवाना में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

दिल्ली के बवाना में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

दिल्ली के बवाना में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
Modified Date: January 21, 2026 / 05:14 pm IST
Published Date: January 21, 2026 5:14 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) बाहरी उत्तर दिल्ली के बवाना में हॉकी स्टिक से एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में 22 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह घटना 20 सितंबर, 2025 को घटी, जब आरोपी रवि उर्फ ​​तकला ने अपने साथियों के साथ मिलकर बावना में अकबर, राजा और एक अन्य व्यक्ति पर कथित तौर पर हमला किया।

उन्होंने बताया कि बाद में राजा की इलाज के दौरान मौत हो गई।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि रवि गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अलग-अलग राज्यों में अपना ठिकाना बदल रहा था। रोहिणी की एक अदालत ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) भी जारी किए थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘पुलिस को 20 जनवरी को आरोपी की गतिविधियों के बारे में एक विशिष्ट सूचना मिली थी, जिसके बारे में उम्मीद थी कि वह अपने एक साथी से मिलने के लिए रोहिणी में एक सीएनजी पंप के पास पहुंचेगा।’

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए एक छापेमारी दल गठित किया गया और उसे मौके पर भेजा गया। मुखबिर ने सीएनजी पंप के पास संदिग्ध की पहचान बताई, जिसके बाद छापेमारी दल ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, आरोपी ने कथित तौर पर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। हालांकि, लगातार पूछताछ के बाद रवि ने अपनी असली पहचान उजागर की और घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

मामले में जांच जारी है।

भाषा

राखी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में