रायचूर (कर्नाटक), 14 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल रविवार को भाषण दे रहे थे, उसी दौरान एक व्यक्ति धारदार हथियार लेकर उनके मंच पर चढ़ गया। पुलिस ने यह जानकारी दी और कहा कि उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति श्रीनिवास पुजार (46) रायचूर स्थित हट्टी गोल्ड माइंस कंपनी में बिजली मिस्त्री है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘श्रीनिवास कल रात पूरी तरह नशे में था। उसने हमले का कोई प्रयास नहीं किया। उसने कमर में धारदार हथियार बांध रखा था। नशे में वह मंच पर चढ़ गया।’
उन्होंने कहा कि पुलिस को यतनाल को मिली धमकी के बारे में पता है और उसने इस घटना की गहन जांच की। बाद में आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘श्रीनिवास किसी के खिलाफ नहीं हैं – न तो यतनाल के खिलाफ और न ही मंच पर मौजूद किसी के खिलाफ। उसने किसी से पैसे उधार लिए हैं और उन्हें वापस नहीं किया है। उसका कहना है कि उसने साहूकार के किसी भी हमले से खुद को बचाने के लिए धारदार हथियार रखा था।’
यतनाल पर हाल ही में एक धार्मिक व्यक्ति के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए मामला दर्ज किया गया था और विजयपुरा में इस टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन का आह्वान किया गया था।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)