वायरल वीडियो में तमंचे से हवा में गोली चलाने वाला आरोपी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार

वायरल वीडियो में तमंचे से हवा में गोली चलाने वाला आरोपी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार

वायरल वीडियो में तमंचे से हवा में गोली चलाने वाला आरोपी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार
Modified Date: July 15, 2025 / 07:42 pm IST
Published Date: July 15, 2025 7:42 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देसी तमंचे से हवा में गोली चलाते हुए नजर आ रहे एक व्यक्ति को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से अवैध हथियार और कारतूस जब्त किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सलमान उर्फ सल्लू (23) के रूप में हुई है। जो कच्ची कर्दमपुरी का निवासी है और वीडियो में दिखाई देने के बाद उसका पता लगाया गया।

पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर 12 जुलाई को कर्दमपुरी इलाके में जाल बिछाया गया और सलमान को पकड़ लिया गया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और आठ कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान कबूल किया कि वायरल वीडियो में गोली चलाते हुए नजर आ रहा शख्स वही है। सलमान ने इस बात का भी खुलासा किया कि उसे कहां से यह हथियार मिला था।

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में