दलित किशोर के साथ कुकर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

दलित किशोर के साथ कुकर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

दलित किशोर के साथ कुकर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: July 5, 2022 9:11 pm IST

नोएडा, पांच जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के परथला गांव में अपने नाना के घर आए 12 वर्षीय दलित किशोर के साथ कथित कुकर्म करने के आरोपी को पुलिस ने सोमवार की रात को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे आज न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

सेक्टर-113 के थानाध्यक्ष शरद कांत ने बताया कि परथला गांव में अपने नाना के घर रहने आए 12 वर्षीय दलित किशोर के साथ दो दिन पूर्व रोशन कुमार नामक आरोपी ने झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ कथित रूप से कुकर्म किया था। उन्होंने बताया कि आरोपी रोशन बिहार के जमुई का रहने वाला है ।

आरोपी का कहना है कि कुछ दिन पूर्व किशोर के एक रिश्तेदार ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया था । इस मामले की रिपोर्ट उसने थाने में दर्ज करवाई थी, तथा उसका रिश्तेदार जेल भी गया था।

 ⁠

उसने कहा कि इसी बात का बदला लेने के लिए किशोर के परिजनों ने उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है ।

पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं मनीषा रंजन

रंजन


लेखक के बारे में