केरल में मां की ‘हत्या’ करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
केरल में मां की 'हत्या' करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
अलप्पुझा, आठ दिसंबर (भाषा) अलप्पुझा के पास मावेलिककारा में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला को उसके बेटे ने कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मृतका की पहचान थेक्केकरा के कोट्टारकवु निवासी कनकम्मा (68) के रूप में हुई।
पुलिस ने घटना के सिलसिले में उसके बेटे कृष्णदास उर्फ उन्नी को गिरफ्तार कर लिया।
प्राथमिकी के अनुसार, उन्नी अपनी पत्नी से अलग हो गया था, लेकिन हाल ही में दोनों ने आपस में सुलह कर ली थी। उन्नी अपनी पत्नी के इलाज के लिए पैसे की व्यवस्था करने के लिए अपनी मां से संपत्ति बेचने के लिए कह रहा था।
प्राथमिकी में कहा गया है कि इस मामले पर बहस के बाद, उसने कथित तौर पर कनकम्मा पर हमला कर दिया।
सुबह करीब आठ बजे कनकम्मा घर के अंदर मृत पाई गईं।
अधिकारियों ने बताया कि उन्नी ने ही पुलिस को मौत की सूचना दी थी। जब पुलिस ने शरीर पर चोट के निशान देखे तो उन्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
भाषा तान्या संतोष
संतोष

Facebook



