जम्मू कश्मीर के बारामूला में धमकी भरे पोस्टर चिपकाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के बारामूला में धमकी भरे पोस्टर चिपकाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के बारामूला में धमकी भरे पोस्टर चिपकाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: January 12, 2023 / 09:55 pm IST
Published Date: January 12, 2023 9:55 pm IST

श्रीनगर, 12 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में बाहरी लोगों को धमकी देने वाले पोस्टर चिपकाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पिछले साल 22 दिसंबर को, पुलिस पोस्ट पल्हालन को विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से पता चला कि बाहरी लोगों को धमकी जारी की गई है और पहलगाम में एक तथाकथित आतंकवादी समूह ‘लोन वुल्फ वॉरियर’ द्वारा पहलगाम में शराब की दुकान खोलने के सरकार के फैसले की निंदा की गई है।

प्रवक्ता ने कहा कि तदनुसार, कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। पुलिस के एक दल को सड़क किनारे पोस्टर चिपका हुआ और कुछ पोस्टर मिले। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान कई संदिग्धों को पकड़ा गया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने तांत्रेपोरा पल्हालन निवासी अल्ताफ अहमद राथर के रूप में पहचाने गए संदिग्ध पर पहचान की। प्रवक्ता ने कहा कि पूछताछ के बाद राथर ने कबूल किया और एकत्र किए गए सबूतों ने अपराध करने में उसकी संलिप्तता की पुष्टि की।

प्रवक्ता ने कहा कि आगे पता चला कि राथर सोशल मीडिया पर पाक के आतंकी संचालकों के संपर्क में था और उनके साथ काम कर रहा था, जिसने उसे जनता के बीच भय और भारत के खिलाफ नफरत का माहौल बनाने के लिए पोस्टर चिपकाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राथर के खुलासे पर उसके घर पर छापा मारा गया जहां से पोस्टर और मोबाइल फोन जब्त किए गए और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में