अयोध्या मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, खुद को बताया था दाऊद का सहयोगी

अयोध्या मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

अयोध्या मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, खुद को बताया था दाऊद का सहयोगी
Modified Date: January 21, 2024 / 07:45 pm IST
Published Date: January 21, 2024 6:38 pm IST

Man arrested for threatening to blow up Ayodhya temple: अररिया, 21 जनवरी । बिहार के अररिया जिले में पुलिस को फोन कर 22 जनवरी को राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले 21 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अररिया के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी इंतेखाब आलम को शनिवार की देर रात पलासी थानाक्षेत्र के बलुआ कलियागंज गांव में उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आरोपी ने 19 जनवरी को 112 नंबर ( जिस नंबर पर नागरिक आपातकालीन सहायता मांगते हैं) पर डायल कर कहा था कि उसका नाम छोटा शकील है और वह दाऊद इब्राहिम का करीबी सहयोगी है।

 ⁠

read more: Loksabha Election 2024: Chhattisgarh में Janjgir सहित इन सीटों BJP ने कर दिया खेला | CGBJP

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘आरोपी ने फोन पर यह भी कहा था कि वह 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर को उड़ा देगा। उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन मानसिक रूप से वह अस्थिर लगता है।’ सोमवार को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा।

read more: PCC चीफ दीपक बैज ने उड़ान भरने से पहले अपनी बेटियों समेत तीन लोगों को फ्लाइट से उतारा, वजह कर देगी हैरान

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘इस कॉल के आने के बाद उसके बारे में साइबर सेल को सूचित किया गया। जिस मोबाइल नंबर से आरोपी ने कॉल किया था वह उसके पिता के नाम पर पंजीकृत पाया गया।’

उन्होंने कहा, ‘मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पलासी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।’

read more: Riteshwar Mahraj in Ayodhya Exclusive: ‘500 साल के कलंक को धोकर..उन्नत भारत की नीव रखी जा रही है

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com