कांग्रेस सांसद रंधावा के बेटे को धमकी देने के आरोप में पंजाब के अमृतसर से एक व्यक्ति गिरफ्तार

कांग्रेस सांसद रंधावा के बेटे को धमकी देने के आरोप में पंजाब के अमृतसर से एक व्यक्ति गिरफ्तार

कांग्रेस सांसद रंधावा के बेटे को धमकी देने के आरोप में पंजाब के अमृतसर से एक व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: August 2, 2025 / 08:45 pm IST
Published Date: August 2, 2025 8:45 pm IST

चंडीगढ़, दो अगस्त (भाषा) कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे को कथित तौर पर धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इस मामले में किसी गैंगस्टर से कोई संबंध नहीं पाया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान गगनदीप सिंह के रूप में हुई है, जिसने धमकी भरी टिप्पणी की।

 ⁠

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी है।

बटाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुहैल कासिम मीर ने कहा कि गगनदीप सिंह इसी शहर का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल अमृतसर में रह रहा था।

आरोपी ने रंधावा के बेटे उदयवीर सिंह के ‘इंस्टाग्राम पोस्ट’ पर कुछ आपत्तिजनक और धमकी भरी टिप्पणी की थी।

एसएसपी ने बटाला में संवाददाताओं को बताया कि ‘इंस्टाग्राम’ अधिकारियों के समक्ष मामला उठाने के बाद पता चला कि आपत्तिजनक टिप्पणियां गगनदीप के अकाउंट से की गई थीं।

उन्होंने बताया कि आरोपी को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस मामले में किसी गैंगस्टर से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि यह एक शरारतपूर्ण कृत्य है।

हालांकि एसएसपी ने कहा कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रंधावा ने शुक्रवार को कहा था कि भगवानपुरिया ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मेरे एक सहयोगी ने मेरे बेटे से मुलाकात की और जाने के एक घंटे के भीतर ही उस पर गोली चला दी गई।’

भाषा

शुभम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में