राजस्थान में पुरानी रंजिश को लेकर रिश्तेदारों ने पीट-पीट कर व्यक्ति की हत्या की

राजस्थान में पुरानी रंजिश को लेकर रिश्तेदारों ने पीट-पीट कर व्यक्ति की हत्या की

राजस्थान में पुरानी रंजिश को लेकर रिश्तेदारों ने पीट-पीट कर व्यक्ति की हत्या की
Modified Date: December 18, 2022 / 06:37 pm IST
Published Date: December 18, 2022 6:37 pm IST

कोटा (राजस्थान), 18 दिसंबर (भाषा) बारां जिले में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति की उसके रिश्तेदारों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी।

उन्होंने बताया कि घटना शनिवार शाम अंता थाना क्षेत्र के चरदिया गांव में हुई। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान मोहम्मद अख्तर उर्फ ​​अख्तर मिर्जा के रूप में हुई।

अंता के सर्किल निरीक्षक (सीआई) रामलक्ष्मण गुर्जर ने कहा कि अख्तर अपने बेटे के साथ खेत में जा रहे थे, तभी उनके कुछ रिश्तेदारों ने लाठी और लोहे के पाइप से उस पर हमला कर दिया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और उनका बेटा बाल-बाल बच गया।

बारां के पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने कहा कि 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया और दो-तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

सीआई ने कहा कि हमले के पीछे व्यक्ति और आरोपी रिश्तेदारों के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह बारां जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इस बीच, पुलिस ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए चरदिया गांव में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

भाषा जितेंद्र शफीक

शफीक


लेखक के बारे में