पानी की मोटर चोरी करने के आरोप में एक युवक की पिटाई, मौत

पानी की मोटर चोरी करने के आरोप में एक युवक की पिटाई, मौत

पानी की मोटर चोरी करने के आरोप में एक युवक की पिटाई, मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: May 17, 2021 6:21 am IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अमन विहार इलाके में पानी की मोटर चोरी करने के आरोप में 22 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर बुरी तरह पीटे जाने के बाद मौत हो गई।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि पीड़ित की पहचान प्रेम नगर के निवासी सलमान के तौर पर हुई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सलमान रात पांच बजे होतिलाल की दुकान पर गया था और वहां से उसने कथित तौर पर एक पानी की मोटर चोरी करने की कोशिश की। होतिलाल ने उसे ऐसा करते देख लिया और पीटा। सलमान पीटे जाने के बाद बेहोश हो गया और उसके परिवार वाले उसे घर पर ले गए। इसके बाद शाम को उसकी मौत हो गई।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि होतिलाल (48) भी प्रेम नगर का निवासी है और उसे पुलिस ने पकड़ लिया है। मामले की जांच जारी है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में