दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: March 3, 2022 5:35 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में कुछ लोगों ने कथित तौर पर 40 वर्षीय एक व्यक्ति को पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि लेडी हार्डिंग अस्पताल में रविवार को उन्हें सूचित किया कि एक व्यक्ति को घायल अवस्था में भर्ती किया गया है।

पुलिस ने कहा कि मंगल नामक व्यक्ति को उसके रिश्तेदार भुवन ने अस्पताल में भर्ती करवाया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भुवन ने बताया कि तड़के पांच बजे वह अपने पिता से मिलने जा रहा था जो सदर बजार के शिव मार्केट में सुरक्षा गार्ड हैं। उसने अपने चाचा मंगल को रुई मंडी के पास खून से लथपथ अचेत अवस्था में देखा। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि भुवन ने मंगल को लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने कहा कि सदर बाजार पुलिस थाने में धारा 307 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी ने कहा कि घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई और मामले को हत्या के मामले में बदल दिया गया है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि मुख्य आरोपी देवेंद्र नेपाल का नागरिक है और वह भागकर वहीं चला गया। मंगल ने कुछ महीने पहले कथित तौर पर देवेंद्र के पिता को पीटा था।

भाषा यश उमा

उमा


लेखक के बारे में