गुरुग्राम में ‘रोड रेज’ की घटना में एक व्यक्ति की पिटाई
गुरुग्राम में ‘रोड रेज’ की घटना में एक व्यक्ति की पिटाई
गुरुग्राम, चार अप्रैल (भाषा) गुरुग्राम में ‘रोड रेज’ की एक घटना में अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर एक आदमी की पिटाई कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना कन्हाई गांव से साउथ सिटी-1 की ओर जाने वाली रोड पर सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुई।
सेक्टर-43 निवासी करण (35) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अपनी कार में जा रहे थे, तभी एक टैक्सी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि करण टैक्सी चालक से बात करने के लिए रुका, तभी दूसरी तरफ से एक अज्ञात व्यक्ति आया और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा तथा बाद में उसकी पिटाई कर दी।
करण ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके परिवार के सदस्यों के साथ भी दुर्व्यवहार किया और मौके से भाग गया।
पुलिस ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को सेक्टर 40 थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
सेक्टर-40 थाने के अवर एसएचओ गौरव ने बताया, “घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है और हम आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
भाषा जितेंद्र जितेंद्र वैभव
वैभव

Facebook



