राजस्थान में पिकअप में ऊंट ले जा रहे युवक की पिटाई
राजस्थान में पिकअप में ऊंट ले जा रहे युवक की पिटाई
जयपुर, 29 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के बहरोड़ इलाके में बुधवार को कुछ लोगों ने ऊंट ले जा रहे एक पिकअप ट्रक को रोक लिया। लोगों ने इस वाहन के चालक को कथित तौर पर अर्धनग्न कर पीटा। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार यह घटना जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शेरपुर गांव के पास हुई।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि ऊंटों से भरे पिकअप ट्रक को गौरक्षकों ने रोक लिया है। उनका आरोप है कि हरियाणा नंबर वाले इस वाहन में ऊंटों को वध के लिए तस्करी करके ले जाया जा रहा था।
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने पाया कि वाहन में आठ ऊंट जिनमें से एक के मुंह से खून बह रहा था। लोगों ने घटनास्थल से भागने से पहले चालक के साथ मारपीट की।
चालक जाहिद (30) ने पुलिस को बताया कि उसने पुष्कर मेले से ऊंट खरीदे थे और उन्हें हरियाणा के मेवात क्षेत्र के सलम्बा ले जा रहा था। मामले की जांच की जा रही है।
भाषा पृथ्वी
रंजन
रंजन

Facebook



