लोहरदगा में पति ने डंडे से पीटकर पत्नी की हत्या की

लोहरदगा में पति ने डंडे से पीटकर पत्नी की हत्या की

लोहरदगा में पति ने डंडे से पीटकर पत्नी की हत्या की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: November 10, 2022 9:26 pm IST

लोहरदगा, 10 नवंबर (भाषा) झारखंड के लोहरदगा जिले में एक शख्स ने डंडे से अपनी पत्नी को कथित रूप से इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना सेन्हा थाना क्षेत्र के उगरा पंचायत अन्तर्गत कटहर टोली में बुधवार को हुई।

पुलिस ने बताया आरोपी की पहचान गोकुल महली के तौर पर हुई है जो चार बच्चों का पिता है।

 ⁠

सेन्हा थाने के प्रभारी ऋषिकांत ने पत्रकारों को बताया कि महली का अपनी पत्नी से लंबे समय से विवाद था और बुधवार रात्रि उसने पत्नी रीता देवी की डंडे से बुरी तरह से पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर बृहस्पतिवार सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिले के सदर अस्पताल भेज दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोप की तलाश कर रही है।

भाषा सं इन्दु नोमान

नोमान


लेखक के बारे में