शादी के मंडप में बवाल, साथ जीने और मरने की कसम खा रहा था दूल्हा, तभी बच्चे को लेकर आ धमकी पहली पत्नी
शादी के मंडप में बवाल, साथ जीने और मरने की कसम खा रहा था दूल्हा : Man Becoming groom Second time then frist Wife Come on the Mandap
Groom runs away from Mandap
Man Becoming groom Second time उत्तर प्रदेश के असमोली थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां लड़का दूसरी शादी करने जा रहा था। इसी दौरान उसकी पहली पत्नी मंडप में ही आ धमकी। महिला को देखकर बाराती और घराती आश्चर्य में पड़ गए। महिला ने जमकर हंगामा किया तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस दूल्हे को थाने ले गई। बाद में दोनों पक्ष की सहमति के बाद दूल्हे के छोटे भाई से युवती का निकाह करा दिया गया।
Man Becoming groom Second time मिली जानकारी के अनुसार अमरोहा जनपद के थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव भदौरा निवासी युवक की शादी हो चुकी थी। उसके पास एक बच्चा भी था। बताते है पति पत्नी के बीच विवाद के चलते युवक ने दूसरी शादी करने के लिए असमोली थाना क्षेत्र के गांव दबोई खुर्द निवासी युवती से रिश्ता तय कर लिया था तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को आस मोहम्मद गाजे बाजे के साथ बारात लेकर दबोई खुर्द पहुंच गया। जहां पर बैंड बाजे के साथ बारात चढ़ हुई और सारी रस्में अदा की गई। शाम को निकाह किया जा रहा था। तभी युवक की पहली पत्नी बच्चे को गाेद में लेकर वहां पहुंच गई और पति की दूसरी शादी होते देख हंगामा करने लगी।
इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी तो पुलिस भी मौके पर आ गई। जहां महिला ने पुलिस को पति द्वारा दूसरी शादी किए जाने की बताई तो पुलिस कर्मी दूल्हे को थाने ले गए। वहीं दूल्हे के पहले से शादी शुदा होने की जानकारी के बाद युवती पक्ष के लोगों में खलबली मच गई और वह भी थाने पहुंच गए।
Read More : IND vs SL 2nd t20 Live: श्रीलंका का स्कोर 200 रन के पार, शनाका की तूफानी बैटिंग
पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए दोनों पक्षों ने पंचायत बैठा दी। काफी देर तक हुई पंचायत के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे के छोटे भाई से युवती का निकाह कराने का निर्णय लिया। समाचार लिखे जाने का युवती का निकाह कराया जा रहा था। जबकि पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवक को पंचायत के बाद छोड़ दिया।

Facebook



