प्रधानमंत्री कार्यालय का वाहन चालक होने का दावा करने वाले व्यक्ति ने नीति आयोग में घुसने की कोशिश की

प्रधानमंत्री कार्यालय का वाहन चालक होने का दावा करने वाले व्यक्ति ने नीति आयोग में घुसने की कोशिश की

प्रधानमंत्री कार्यालय का वाहन चालक होने का दावा करने वाले व्यक्ति ने नीति आयोग में घुसने की कोशिश की
Modified Date: January 23, 2026 / 10:32 pm IST
Published Date: January 23, 2026 10:32 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित नीति आयोग परिसर में शुक्रवार को कथित सुरक्षा चूक का मामला सामने आया, जब प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जुड़े होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया।

सूत्रों ने बताया कि संजीव कुमार नामक व्यक्ति पानी लेने के बहाने परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनजर तैनात सतर्क सुरक्षा कर्मियों को उस पर शक हुआ और उन्होंने उससे वैध पहचान पत्र और अनुमति दिखाने को कहा।

नीति आयोग परिसर संसद मार्ग पर स्थित है, जो कर्तव्य पथ के बेहद करीब है। 26 जनवरी को यहीं गणतंत्र दिवस परेड प्रस्तावित है, जिसे देखते हुए यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू है।

सूत्रों ने बताया कि कुमार और सुरक्षाकर्मियों के बीच बहस शुरू हुई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई। अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति नियंत्रण में आई।

इसके बाद व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने उसके पीएमओ से जुड़े होने के दावे और पहचान की जांच की।

एक अधिकारी ने कहा, “मानक सुरक्षा प्रक्रिया का पालन किया गया। व्यक्ति उस समय परिसर में मौजूद होने का संतोषजनक कारण नहीं बता सका, इसलिए उसे रोका गया।”

सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद कुमार को छोड़ दिया गया।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कुमार के पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई।

उस व्यक्ति ने दावा किया कि आगे की जांच के लिए उसके ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी रख ली गई है।

इस पूरे मामले पर पुलिस ने खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया।

भाषा

राखी माधव

माधव


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******