पौड़ी में युवक ने आत्महत्या की, एक वीडियो में उसने मौत के लिए भाजपा नेता को जिम्मेदार ठहराया

पौड़ी में युवक ने आत्महत्या की, एक वीडियो में उसने मौत के लिए भाजपा नेता को जिम्मेदार ठहराया

पौड़ी में युवक ने आत्महत्या की, एक वीडियो में उसने मौत के लिए भाजपा नेता को जिम्मेदार ठहराया
Modified Date: August 21, 2025 / 08:05 pm IST
Published Date: August 21, 2025 8:05 pm IST

पौड़ी, 21 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक युवक ने बृहस्पतिवार को प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी हिमांशु चमोली पर उससे 35 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने यहां बताया कि इस घटना के कुछ घंटों बाद ही चमोली को देहरादून के भानियावाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। घटना का संज्ञान लेते हुए भाजपा ने भी उसे तत्काल पद से हटा दिया ।

पुलिस के मुताबिक, पौड़ी जिले के तलसारी गांव के जितेंद्र सिंह (32) ने तड़के चार बजे अपने घर के निकट अपनी कार में कथित रूप से स्वयं को गोली मार ली ।

 ⁠

आत्महत्या करने से पहले सिंह ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और अपनी मौत के लिए चमोली को जिम्मेदार बताया । इस वीडियो में सिंह को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह आज दुनिया को छोड़कर जा रहा है लेकिन इसकी पूरी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ हिमांशु चमोली की है।

युवक ने कहा कि चमोली ने उससे न्यूज चैनल खोलने, उसका कार्यालय तैयार करने, मंहगे फोन लेने, केदारनाथ यात्रा करने के नाम पर उससे बार-बार कुल 35 लाख रुपये ले लिए लेकिन उसका जमीन से संबंधित काम नहीं करवाया जिसके कारण उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

युवक के आत्महत्या की सूचना मिलने पर पौड़ी पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और वहां से आवश्यक साक्ष्य संकलित किए ।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में वीडियो का भी संज्ञान लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज करने के बाद देहरादून के भानियावाला क्षेत्र से चमोली को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उधर, देहरादून में भाजयुमो की उत्तराखंड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चमोली को पद से हटा दिया गया है ।

रावत ने कहा,‘‘भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली से संबंधित एक वीडियो इलेक्ट्रिॉनिक एवं सोशल मीडिया में चल रहा है जिसका पार्टी संगठन एवं नेतृत्व ने संज्ञान लिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटट के निर्देश पर चमोली को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया जाता है।’’

भाषा सं दीप्ति

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में