दिल्ली के एसजीटी नगर में दो ट्रकों के बीच दबकर व्यक्ति की मौत: पुलिस

दिल्ली के एसजीटी नगर में दो ट्रकों के बीच दबकर व्यक्ति की मौत: पुलिस

दिल्ली के एसजीटी नगर में दो ट्रकों के बीच दबकर व्यक्ति की मौत: पुलिस
Modified Date: May 11, 2025 / 03:54 pm IST
Published Date: May 11, 2025 3:54 pm IST

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) बाहरी उत्तरी दिल्ली के एसजीटी नगर क्षेत्र में 46 वर्षीय एक व्यक्ति की दो ट्रकों के बीच कथित तौर पर दबने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दीपक खलासी का काम करता था और जब एक कंटेनर ट्रक का चालक वाहन को पीछे कर रहा था तब उक्त कंटेनर ट्रक और एक खड़े ट्रक के बीच दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार अपराह्न करीब 2:30 बजे हुई जब दीपक अपने नियोक्ता फिरोज खान के ट्रक का दरवाजा खोल रहा था। फिरोज खान मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पुपरौआ गांव का निवासी है।

 ⁠

फिरोज ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपना ट्रक दो दिन पहले पार्किंग क्षेत्र में खड़ा किया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया, ‘शनिवार को फिरोज ने देखा कि दीपक ट्रक का दरवाजा खोल रहा था तभी एक कंटेनर ट्रक तेजी से पीछे को ओर आने (रिवर्स) लगा।’

शिकायत के अनुसार, दीपक दोनों वाहनों के बीच फंस गया था। इसके अनुसार फिरोज ने कंटेनर ट्रक के चालक को आगाह किया और उसने अपना वाहन आगे बढ़ाया, लेकिन तब तक दीपक जमीन पर गिर चुका था और उसके मुंह से बहुत खून बह रहा था।

पुलिस ने बताया कि दीपक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

भाषा राखी अमित

अमित


लेखक के बारे में