सरयू नदी में नाव पलटने से एक व्यक्ति की मौत

सरयू नदी में नाव पलटने से एक व्यक्ति की मौत

सरयू नदी में नाव पलटने से एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: June 14, 2025 / 04:32 pm IST
Published Date: June 14, 2025 4:32 pm IST

अयोध्या (उप्र), 14 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में टांडा थानाक्षेत्र के महादेवाघाट में शनिवार दोपहर सरयू नदी में नाव पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार नाव पलटने से पांच लोग डूब गए। नाविकों ने तीन लोगों को निकाल लिया, जबकि बाकी लापता हैं।

नाविकों द्वारा सरयू नदी से निकाले गये लोगों में एक की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दो का इलाज चल रहा है।

 ⁠

पांचों युवक– कश्मीरिया टांडा इलाके में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे।

पुलिस ने कहा कि लापता दो लोगों की तलाश जारी है और मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में