नोएडा में घर की छत से गिरकर एक व्यक्ति की मौत

नोएडा में घर की छत से गिरकर एक व्यक्ति की मौत

नोएडा में घर की छत से गिरकर एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: November 9, 2022 3:25 pm IST

नोएडा, नौ नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके के थाना सूरजपुर क्षेत्र के गांव मलकपुर में रहने वाले एक व्यक्ति बीती रात को शराब के नशे में छत से नीचे गिर गया, जिससे इस घटना में उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मलकपुर गांव में रहने वाले संदीप पटेल नामक व्यक्ति बीती रात शराब के नशे में छत से नीचे गिर गया, जिससे इस घटना में उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतक के भाई की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 ⁠

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में