गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत

गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 07:36 PM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 07:36 PM IST

गुरुग्राम, 17 जनवरी (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में डीएलएफ फेज-1 इलाके में तेज रफ्तार एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से 30 वर्षीय सिविल इंजीनियर की मौत हो गई, जबकि उसका एक दोस्त घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मिथिलेश, मोहित और अनिल कुमार अपने दोस्त बिलाल को छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार देर रात करीब एक बजे गोल्फ कोर्स रोड मेट्रो अंडरपास के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि मिथिलेश को इलाज के लिए गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती किया गया। मोहित और बिलाल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस के मुताबिक, चारों एक निजी कंपनी में कार्यरत थे।

पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

सहायक उपनिरीक्षक चंदगी राम ने कहा, “दुर्घटना के संबंध में सटीक जानकारी के लिए मोहित और बिलाल के बयान दर्ज किए जाएंगे। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।”

भाषा

राखी अविनाश

अविनाश

अविनाश